Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 14, 2022 | 7:38 PM
475
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मल्लूडीह/कसया । तहसील कसया अन्तर्गत धुरिया मार्ग पर स्थित स्वामी दयानन्द सरस्वती डिग्री कालेज कसया कुशीनगर मे हिन्दी दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक पूजन-अर्चन कर मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिती के जिलाध्यक्ष हृदयानंद शर्मा व कालेज के कार्यालय अधीक्षक राजन सिंह के नेतृत्व मे हुआ। कार्यक्रम मे सबसे पहले कॉलेज के अध्यक्ष डाक्टर ध्रुव राय व एक्सीलेंस चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रबंधक अमर प्रकाश राय ने सरस्वती माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। इसके बाद नन्हे-मुन्हे बच्चो के द्वारा सरस्वती वन्दना और छात्राओ द्वारा स्वागत गीत हुआ। इस विद्यालय के प्रबंधक अमर प्रकाश राय ने हिंदी दिवस के बारे मे बहुत ही मार्मिक रूप से बताया, इसी क्रम मे कालेज अध्यक्ष डाक्टर ध्रुव राय ने अनेक दोहो के माध्यम से विस्तार पुर्वक हिंदी दिवस के बारे मे अपनी बात रखी। इसके बाद कार्यालय अधीक्षक /पत्रकार राजन सिंह व अध्यापक अभिषेक पाण्डेय ने हिन्दी दिवस को राष्ट्रीय त्योहार के रूप मे मनाये जाने पर जोर देते हुए जीवन के अनेक पहलुओ पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर डाक्टर ध्रुव राय, प्रबंधक अमर प्रकाश राय, अभिषेक पाण्डेय,राजन सिंह, रिसिका यादव, शशिवाला, दिलीप कुमार,अराधना यादव, अंन्जली, पलक शुक्ला,मीनू, प्रिया सिंह, प्रिति सिंह, रमेश कुमार, कृष्ण कुमार, पिन्टू,सन्तोष जमिरुन, देवा,वन्दना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Topics: कसया