News Addaa WhatsApp Group link Banner

कसया: याद किये गये स्वर्गीय चन्द्रदीप तिवारी

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jul 11, 2022 | 7:01 PM
369 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कसया: याद किये गये स्वर्गीय चन्द्रदीप तिवारी
News Addaa WhatsApp Group Link
  • परिजनों ने भेंट की धार्मिक – बौद्धिक पुस्तकें व शिक्षण सामग्री

कसया/कुशीनगर। नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नं. 12 शहीद वीर अब्दुल हमीद नगर के भलुही मदारीपट्टी स्थित जूनियर हाईस्कूल में सोमवार को नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्थानीय निवासी रहे स्वर्गीय पण्डित चन्द्रदीप तिवारी की नौंवी पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुधा कुमारी की अध्यक्षता में परिवारीजनों के सहयोग से श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां स्वर्गीय चन्द्रदीप तिवारी के व्यक्तित्व पर चर्चा हुई तो वहीं उनके शिक्षा सम्बन्धी विचारों को गति देते हुए उनके पौत्र डॉ0 गौरव तिवारी व कार्यक्रम की संयोजक पौत्र वधु डॉ0 प्रतिभा तिवारी द्वारा विद्यार्थियों व उपस्थित जनों को गीता प्रकाशन की धार्मिक, बौद्धिक व प्रेरित करने वाली पुस्तकें व अन्य शिक्षण सामग्रियां भेंट की गई।

आज की हॉट खबर- खड्डा सीएचसी पर कैंसर का विशेष शिविर गुरुवार को

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रधानाध्यापिका सुधा कुमारी ने कहा कि बच्चों को पाठ्यक्रम के अतिरिक्त पुस्तकें प्रदान करने का भाव बहुत सुंदर है। अपने पूर्वज की पुण्यतिथि पर पुस्तकों का वितरण उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। यह परिवार हमेशा छात्र छात्राओं के लिए इस तरह के आयोजन करता है। स्व० तिवारी के पौत्र बुद्ध पीजी कॉलेज, कुशीनगर में हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० गौरव तिवारी ने कहा कि बाबा जी की सनातन संस्कृति और नैतिक जीवन मूल्यों में गहन आस्था थी। वे पुस्तकों और शिक्षा के महत्व को समझते थे। व्यक्ति के निर्माण में पुस्तकों की बड़ी भूमिका होती है। इन पुस्तकों के माध्यम से बच्चे अपनी संस्कृति, महान संतों और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानेंगे और उनका व्यक्तित्व निर्माण भी होगा।

संस्था के सदस्य सत्येंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि “आदर्श देशभक्त”, “आदर्श संत”, “बाल चित्रमय बुद्ध लीला”, “प्रेरक कहानियां” और “संक्षिप्त कृष्णलीला” जैसी जो पुस्तकें सभी विद्यार्थियों को दी गई हैं वे उनके ज्ञान को न सिर्फ समृद्ध करेंगी बल्कि भारतीय संस्कृति को समझने में मदद भी करेंगी। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव डॉ० हरिओम मिश्र ने किया। उपस्थित सभी का स्वागत व आभार स्वर्गीय तिवारी की पौत्र वधु व विद्यालय की अध्यापिका डॉ० प्रतिभा तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुदर्शन, सुमित्रा देवी, रमावती देवी सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking