Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 14, 2022 | 3:25 PM
473
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। नगर कसया के टीचर कालोनी में संचालित फर्स्ट स्टेप प्री स्कूल पर सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में बाल मेला का आयोजन किया गया। मेले के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी एवं उनकी सुपुत्री मेघना त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया। बाल बच्चों द्वारा मेले में दुकानें लगाया उनके अभिभावक एवं मित्रों द्वारा खरीदारी भी की गई।
मेले में घर से बने हुए स्नैक्स, पैकेज फूड, चाय कॉफी, फ्रूट चाट, विभिन्न प्रकार के खेल लगाए गए।पूर्व विधायक ने सभी दुकानों से खरीदारी की एवं खेल का आनंद भी उठाया।बच्चों समेत उनकी माताएं एवं समस्त अभिभावक बहुत उत्साह के साथ मेले का आनंद उठाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिवाक अभिषेक राजभर व संचालन अभिषेक गोंड ने किया l आये सभी अतिथियों और अभिभावकों को आभार प्रकट करते हुए विद्यालय के प्रबंधक फौजिया परवींन कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को उत्साह बढ़ता है और बच्चों के मानसिक शारीरिक क्षमता का विकास होता हैं l
कार्यक्रम में प्रिया शर्मा, गोधूलि मालवीय, इस्तखार अंसारी, आफताब आलम, जहरा रिजवी, गुड़िया रावत, डॉ अजय कुमार गुप्ता, कन्हैया कुशवाहा,, अमित जयसवाल उपस्थित रहे।
Topics: कसया