Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 5, 2022 | 8:19 PM
575
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। महान शिक्षाविद्,प्रख्यात विद्वान,प्रखर राष्ट्रवादी, भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवम् द्वितीय राष्ट्रपति,भारत रत्न डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस तहसील क्षेत्र के स्कूल -कालेजों में केक काटकर हर्षोल्लास पूर्वक बड़े ही धूम -धाम से मनाया गया।
इस दौरान छात्र /छात्राओं ने अपने गुरुजनो को कलम, डायरी व विभिन्न प्रकार के भेंट कर आशीर्वाद लियाl जन्मदिवस मनाने के क्रम में क्षेत्र के बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर, बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर, निरंकारी इंटर कॉलेजकसया, जीवन ज्योति कान्वेंट स्कूल कसया, श्री राधा कृष्ण इंटर कॉलेज सिसवां, जनता इंटर कॉलेज धुरिया, स्वामी दयानन्द सरस्वती डिग्री कॉलेज धुरिया, श्री दुर्गा जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिसवा महंथ, महर्षिअरविन्द विद्या मंदिर कसया इत्यादि सभी स्कूलों -कालेजो में धूम -धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया, तों कहीं छात्रों ने केक काटकर मनाया गया l शिक्षक दिवस छात्रों ने खूब गरुजनो को कलम, डायरी और विभिन्न प्रकार के भेंट दिये और गरुजनो से आर्शीवाद लिया l गुरुजनो ने इस अवसर पर श्री कृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन को अनुसरण करने की बात कहीं l
Topics: कसया