News Addaa WhatsApp Group link Banner

कसया : फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर स्क्रैप माल को बेचने वाले गैंग का खुलासा

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Mar 25, 2025 | 7:58 PM
1390 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कसया : फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर स्क्रैप माल को बेचने वाले गैंग का खुलासा
News Addaa WhatsApp Group Link

कसया : फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर स्क्रैप माल को बेचने वाले गैंग का खुलासा

पचास लाख रुपये तक की स्क्रैप माल तथा अपराध में प्रयुक्त वाहन एक ट्रक व एक पीकप के साथ चार गिरफ्तार

कुशीनगर । जिले की कसया पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से फर्जी जीएसटी अधिकारी बन कर ट्रक चालकों और स्क्रैप माल को बेचने वाले एक गैंग का खुलासा हुआ है। वही इस गैंग के चार सदस्य भी दबोच लिए गए हैं, जिनके कब्जे अनुमानित पचास लाख रुपए की स्क्रैप माल,और घटना में उपयोग में लाए एक ट्रक,एक पिकप भी बरामद हुआ हैं। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र द्वारा इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपए का इनाम दिया गया है।

बताते चले कि पिछले दिनांक 23.मार्च 2025 को थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत एक वाहन संख्या U.P51AT3037 के चालक प्रमोद यादव पुत्र किसुन देव यादव द्वारा तहरीर दिया गया था कि वह सिवान राज्य बिहार से माल (स्क्रैप 20 टन) लेकर पंजाब जा रहे था कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खुद को जीएसटी अधिकारी बताकर थाना गीडा जनपद गोरखपुर क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के नाम पर उसको पकड़ लिया गया तथा उसके स्क्रैप के माल को कसया क्षेत्रान्तर्गत उतरवाकर ट्रक को वापस कर दिया गया था। उक्त के सन्दर्भ में थाना कसया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमें लगायी गयी । जिसके क्रम में सोमवार को थाना कसया व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा थाना कसया क्षेत्र से घटना में सम्मिलित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर बेचे गये माल 16 टन स्क्रैप व अपराध में प्रयुक्त एक अदद ट्रक व एक अदद पिकअप व स्क्रैप बिक्री का कुल 22000 हजार रूपये नगद बरामदगी करते हुये घटना का सफल अनावरण किया गया है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस टीमें लगायी गयीं हैं शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी ।

पुलिस की पूछताछ में
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोगों का एक संगठित गिरोह है। हमलोग तथा हमारे साथी मिलकर फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर माल वाहक वाहनों को रोककर उसको अपने कब्जे में लेकर ड्राईवर को गुमराह कर वाहनों पर लदे माल को गबन कर देते है। बाद में उसको बेच कर अवैध धन अर्जित करते है। दिनांक 20.03.2025 की रात्रि में हमलोगों के द्वारा ही ट्रक पर लदे माल को गायब करने की घटना को अंजाम दिया गया था । गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आलोक सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी वार्ड नं0 21 बुद्धनगरी थाना कसया कुशीनगर , सोनू कश्यप पुत्र छिद्दू कश्यप निवासी कण्ठीपुर थाना शिवराजपुर जनपद कानपुर नगर ,सुनील गुप्ता पुत्र लक्ष्मण गुप्ता निवासी सिंघल जोडी थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
, राजेश पटेल पुत्र सूर्यभान पटेल निवासी बहोरापुर थाना कसया जनपद कुशीनगर के रूप में हुआ है।

  • इस फर्जी जीएसटी गैंग का खुलासा करने वाले में
    प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी थाना कसया ,प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह प्रभारी स्वाट टीम ,उप निरीक्षक आलोक यादव स्वाट टीम ,उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी हाईवे थाना कसया, उप निरीक्षक गौरव कुमार शुक्ल चौकी प्रभारी कुशीनगर ,हेड कांस्टेबल सनातन सिंह स्वाट टीम ,हेड कांस्टेबल सन्तोष सिंह स्वाट टीम ,हेड कांस्टेबल राहुल सिंह स्वाट टीम ,हेड कांस्टेबल रणजीत यादव स्वाट टीम ,हेड कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह स्वाट टीम ,आरक्षी ऋषि पटेल स्वाट टीम ,आरक्षी राहुल पाण्डेय ,आरक्षी अमित कुमार यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर का नाम प्रमुख हैं।

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020