Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 13, 2022 | 5:46 PM
328
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। नगरपालिका परिषद कुशीनगर अंतर्गत केश्वर इंटर कालेज बनवारीटोला के परिसर में स्व. फुला देवी की पुण्यतिथि मनाई गई इस दौरान बच्चों का नामांकन निःशुल्क किया गया।
आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सबोधित करते हुए स्व. फुला देवी के पौत्र व प्रधानाचार्य पुरन्दर प्रताप यादव ने कहा कि व्यक्ति की अच्छाइयां ही उसके मरने के बाद स्मरण रहती हैं। ममता, अपनत्व, त्याग, प्रेम की प्रतिमूर्ति दादी ने कुशल गृहणी का धर्म निभाते हुए पूरे शिक्षा के क्षेत्र को आलोकित किया और उन्हीं की प्रेरणा से आज ग्रामीण क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थान चल रहे हैं। इस संस्थानों के बच्चे विज्ञान, चिकित्सा, कला, सरकारी क्षेत्र में कुशीनगर का मान बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में स्व. देवी के पुत्र पूर्व जिलापंचायत सदस्य मदन यादव अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो उठे और कहा कि कोई कितना भी कर्म कर ले लेकिन माता – पिता के ऋण से मुक्ति नहीं मिल सकता।
इस अवसर पर विद्यालय के इंचार्ज देवेंन्द्र प्रताप यादव, जगतराज चौहान, कन्हैया कुमार वर्मा, हरेंद्र यादव, अजय धर द्विवेदी, शिवम पटेल, अमरजीत यादव, जय सिंह, विशाल, जय प्रकाश सिंह, गिरधर गोपाल, वंदना देवी, अम्बालिका यादव, मोनिका , मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।
Topics: कसया