Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 18, 2022 | 7:52 PM
857
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम स्कूलों में शत प्रतिशत रहा। आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा के मानवीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा,...
नगर के महर्षि अरविंद विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हाईस्कूल में आशीष कुमार पासवान 90.8 प्रतिशत, गौरव कुशवाहा 90.5 प्रतिशत, परितोष कुशवाहा 89.83 प्रतिशत, आदित्य सिंह 89.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर में पंजीकृत 850 में से 816 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। अमन ने 87.33 प्रतिशत, तन्नू मिश्रा को 86.5 प्रतिशत, कृष्णा मद्धेशिया व आयशा खान को 85 प्रतिशत, पलक त्रिवेदी, अभय सिंह 82 प्रतिशत, खुशी जायसवाल को 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है। निरंकारी इंटरमीडिएट कालेज में सभी छात्र व छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। जिनमें धनंजय विश्वकर्मा 87.5 प्रतिशत, शिवानी चौरसिया 85.5 प्रतिशत, आकृति पटेल 84.3 प्रतिशत, आकाश कश्यप 80.6 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय टॉपर बने हैं। प्रधानाचार्य अवधेश चौरसिया, मनोज कुमार चौरसिया, सुधाराय, ज्योति गुप्ता, आदित्य पाठक, अभिषेक गुप्ता, लिपिक इरफानुल्लाह अंसारी, रघुनन्दन मद्धेशिया सहित शिक्षकों ने सफल बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी है।
Topics: कसया