Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 13, 2022 | 3:06 PM
319
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के नदवाविशुनपुर में शनिवार को आजादी की 75वे वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवश आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मदरसा सैयदिया हुसैनुल उलूम के छात्र- छात्राओ एवं अध्यापकों ने तिरंगा यात्रा निकाली उसके साथ ही तिरंगा यात्रा को पूरे गांव में घुमाया गया। भारत माता की जय जब तक सूरज चांद रहेगा हिंदुस्तान का नाम रहेगा…..के नारों से गूंज उठा।
प्रधानाचार्य मीर हजरत अली ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का मतलब होता हैं कि स्वतंत्रता सेनानियों से प्राप्त प्रेरणा का अमृत। स्वतंत्रता का अमृत यानि नये विचारों का अमृत नये संकल्पों का अमृत स्वतंत्रता का अमृत हैं। यह एक ऐसा पर्व हैं जिससे भारत आत्म निर्भर होने का संकल्प लेता हैं। हम सभी लोगो को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिये।
इस दौरान कलीमुल्लाह,मीर नसरत अली, एजाजुद्दीन अहमद,सनौवर आलम,हजरत अंसारी,मुर्तुजा अंसारी,अजय लाल श्रीवास्तव, अनिल यादव आदि अध्यापक मौजूद रहे।
Topics: कसया