Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 13, 2022 | 3:03 PM
653
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। सपहा रोड से निकल रही ट्रॉली जैसे ही नगर के गांधी चौक पर पहुंचा कि अचानक ट्राली के पीछे का पहिया निकल गया,जिससे अचानक ट्रॉली ट्रैक्टर सहित बीच चौराहे पर खड़ी हो गई।
राहत की बात यह रहा कि ट्रैक्टर के आगे पीछे कोई गाड़ी या पैदल चलने वाला कोई राहगीर चपेट में नही आया,जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। मौके पर ट्रैफिक पुलिस तथा पुलिस के कांस्टेबलों ने आकर मौके पर स्थिति संभालते हुए चौक पर लगी जाम को हटवाये, फिर आवागमन शुरू हुआ ।
Topics: कसया सपहा बाजार