Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 2, 2023 | 4:38 PM
344
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यास के प्रांत संयोजक डॉ. राम प्रभाकर द्विवेदी ने कहा कि समाज में शिक्षा और संस्कृति बहुत ही जरूरी है। समाज के हर तबके में शिक्षा मुख्य रूप से किसी न किसी रूप में पहुंचना चाहिए और आज के समय मे हमारे सांस्कृतिक सभ्यता पर पाश्चात्य सभ्यता हावी हो रहा है। युवाओं में जरूरी है कि हम अपने संस्कृत के बारे में बताएं।
इस अवसर पर डॉ शंकर प्रताप राव में कहां जरूरी है कि ग्रामीण परिवेश में शिक्षा और संस्कृत के विषय में एक अभियान चलाकर उन्हें जागरूक किया जाए। विशिष्ट अतिथि डॉ शत्रुधन सिंह डॉ चंद्रप्रकाश सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता डॉ रविशंकर प्रताप राव एवं संचालन राजन राव ने किया। इस अवसर पर अर्जुन कुमार, नीतीश कुमार गौड़, सूरज यादव, विवेक चौबे, आनंद कुमार, अश्विनी तिवारी, अश्विनी चौरसिया, कृष्णा यादव, कन्हैया लाल श्रीवास्तव, उपस्थित रहे।
Topics: कसया