Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 23, 2022 | 7:40 PM
445
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। नगरपालिका परिषद कुशीनगर स्थित जीवन दीप सेंट्रल स्कूल में कक्षा एक से नौवीं के छः सौ छात्र – छात्राओं के फस्ट टर्म का परीक्षा फल घोषित किया गया। सभी छात्र छात्राओं को अंकपत्र और लेखनी देकर उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर अयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निर्देशक जेपी यादव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसी कुंजी है जिससे विकास के द्वार खुलते हैं। मनोयोग व पूरी मेहनत से आप पढ़ाई कर खुद को साबित करें तो निश्चित एक दिन आप विज्ञान, सेवा, समाज के क्षेत्र में कीर्तिमान बनाएंगे।
कक्षा नौ में राकेश सिंह प्रथम, तृषा कुमारी द्वितीय, ऋषभ सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार आठवीं में निरंजन गोंड़ प्रथम, राहुल सिंह द्वितीय, कु नीलू तृतीय, सातवीं में श्रेया सिंह प्रथम, जाह्नवी मिश्रा द्वितीय, अनुष्का सिंह तृतीय, छठवीं में वर्तिका नायर प्रथम, हिमांशु कुमार द्वितीय, आयुष सिंह तृतीय, पांचवीं में प्रतीक मिश्रा प्रथम, छाया गुप्ता द्वितीय, अर्पित सिंह तृतीय, चौथी में आयुष चौरसिया प्रथम, कृष्णा गोंड़ द्वितीय, अनुपम वर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीसरी में नैतिक तिवारी प्रथम, सन्नी गोंड़ द्वितीय, अनन्या सिंह तृतीय, दूसरी में रोहित यादव प्रथम, आस्था सिंह (प्रथम) द्वितीय, आस्था सिंह (द्वितीय) तृतीय, प्रथम कक्षा में आदित्य चौरसिया प्रथम, वेदिका रावत द्वितीय, शशांक कुमार तृतीय स्थान, यूकेजी में अनुज सिंह प्रथम, अयांश सिंह द्वितीय, अनमोल विश्वकर्मा तृतीय, एलकेजी में दीपक सिंह प्रथम, पीयूष यादव द्वितीय, ऋषभ सिंह तृतीय और नर्सरी में संस्कृति सिंह प्रथम, तन्वी नारायण द्वितीय, प्रज्ञा जायसवाल तृतीय स्थान प्राप्त किये। इस दौरान शिक्षक गोपाल राय, अमित शर्मा, अरनव सिंह, आरबी प्रसाद, नम्रता नारायण, संगीता सिंह, गीता सिंह, अमृता सिंह, अंजना पाण्डेय, प्रियमबदा मिश्रा, उर्मिला देवी, शबाना खातून, अर्चना सिंह, लक्ष्मी तिवारी ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी।
Topics: कसया