कसया: निःशुल्क आंख की जांच शिविर आयोजित किया गया

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 10, 2023 | 4:21 PM
133 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कसया: निःशुल्क आंख की जांच शिविर आयोजित किया गया
News Addaa WhatsApp Group Link

कसया/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के गांव डुमरी चुरामनछपरा में शुक्रवार को राज कोकिल सेवा संस्थान के तत्वाधान में राज आई एवं हेल्थ केयर के डॉक्टर आलोक उपाध्याय अब्दुल आशुतोष चौधरी व अभिमुन्यु चौधरी की टीम द्वारा ग्रामीणों को निः शुल्क नेत्र जाँच व निदान केंद्र का आयोजन किया गया जिसमें 300 से अधिक मरीजों के आँखों की जाँच की गई जिसमें 100 मरीज के आँखों में मोतियाबिंद की शिकायत मिली जिसको संस्था द्वारा अपने साधनों के द्वारा बुलाकर निः शुल्क ऑपरेशन के लिए कहा गया और मरीजो की आंख की जांच कर दवा उपलब्ध कराने के साथ साथ उनको जरूरी सुझाव दिया गया और चस्मा उपलब्ध कराने की बात कही गई डाक्टर आलोक उपाध्याय ने बताया कि आंख की मरिजो को हमेशा आंख की सफाई रखनी चाहिए और धुप में चस्मा का प्रयोग करें और धुल से बचाव करने की सुझाव दिया।

इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य राजकुमार मद्धेशिया जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतवंत यादव, राजेश कुमार, सत्यम शिवम, प्रमोद कुमार,महेश जयसवाल,रमेश कुमार, राजेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहेl

Topics: कसया

...

© All Rights Reserved by News Addaa 2020