Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 21, 2023 | 3:35 PM
470
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। आगामी पर्व ईद उल फ़ितर के दृष्टिगत थाना परिसर कसया में गुरुवार को उपजिलाधिकारी कसया रत्निका श्रीवास्तव और सीओ कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी l
इस अवसर पर बैठक में नगर क्षेत्र के मौजूद संभरात लोगो को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी श्रीमती श्रीवास्तव ने कही कि आगामी पर्व ईदुल फ़ितर व अन्य धार्मिक पर्व को शान्ति पूर्व माहौल में सौहार्द पूर्वक मनाये l कोई भी पर्व हमें सद्भाव व प्रेम व भाईचारा का सन्देश देता है l हमें सभी सम्मान करते हुए पर्व को मनाना चाहिए l
सीओ श्री सिंह ने कहा कि पर्व भाईचारे के साथ मनाये l किसी भी प्रकार अशांति का न माहौल बनाए l नयी परम्परा का ईजात न करें l किसी भी प्रकार के अशांति से निपटने के लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगी l अफवाह व अराजकता फैलाने वाले तत्वों से सख़्ती से निपटा जाएगा l
थानाध्यक्ष डॉ. आशुतोष तिवारी ने कहा कि सौहार्द पूर्वक भाईचारा के साथ पर्व को मनाया जाय l किसी प्रकार की अफवाह या शान्ति बिगाड़ ने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दे l इस अवसर पर उप निरीक्षक संजय कुमार, सिंह, उप निरीक्षक विवेकानंद पाण्डेय सहित समस्त पुलिस कर्मी,क्षेत्र के सभी धर्म के धर्म गुरु, ग्राम प्रधान व नगर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे l
Topics: कसया