Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 14, 2023 | 8:11 PM
430
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया, कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के बौद्ध आस्था से जुड़ी कुकुत्था नदी घाट का गुरुवार की दोपहर एसडीएम कसया रात्निका श्रीवास्तव ने निरीक्षण कर खंड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान को घाट की साफ – सफाई कराने का निर्देश दिया। नदी घाट पर गेट का निर्माण,शौचालय,योग साधना केन्द्र आदि बनाये जाने के ही घाट का सुंदरीकरण कराएं जाने की भी बात कहीं । नदी के अन्दर जमे कूड़े – कचड़े को जल्द से जल्द साफ करने को कही ।
नदी में कूड़े कचड़े जमा होने के कारण जल प्रवाह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह नदी बुद्ध गमन मार्ग महत्वपूर्ण एवं अभिन्न अंग है, बुद्ध गमन मार्ग के विकास हेतु हाल ही में,पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भी भेजा गया है।नदी के तट पर पालम ट्री लगाए जायेगे। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा बृक्षा रोपड़ तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान ब्लाक प्रमुख राजेश जायसवाल, बीडीओ दुर्गा प्रसाद,एडीओ संजीव कुमार वर्मा,पूर्व प्रधान विनय तिवारी ,पूर्व प्रधान ब्रजेश पाण्डेय, ग्राम प्रधान राजू यादव,उमेश कुमार ,अशोक चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
Topics: कसया