Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 20, 2022 | 7:56 PM
519
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । उपजिलाधिकारी कसया कल्पना जायसवाल ने हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए बने केंद्रों में नगर के वार्ड संख्या 22 महन्थ अवैद्यनाथ नगर स्थित श्री राधा कृष्णइंटर कालेज सिसवा – महन्थ में निरीक्षण किया और प्रधानाचार्य राम प्रवेश यादव से से जानकारी ली।
इसी क्रम में बनवारी टोला में केश्वर इंटरमीडिएट कालेज पहुंचकर विद्यालय का निरीक्षण किया और प्रधानाचार्य पुरन्दर प्रताप यादव से यहां की सुबिधा के बावत पुछताछ कीं। इसके बाद जनता इंटर कालेज धुरिया और शैल कुमार सिंह इंटर कालेज कुण्डवा उर्फ दिलीपनगर का निरीक्षण किया। एसडीएम जायसवाल ने बोर्ड परीक्षा के लिए बनने वाले परीक्षा केंद्रों में सीसी टीवी कैमरे की उपलब्धता, सड़क से दूरी, खिड़की, स्ट्रांग रूम, डबल लॉक की उपलब्धता, बाउंड्रीवाल, अग्निशमन व्यवस्था, शौचालय, विद्युत जनरेटर आदि की जानकारी ली।
उन्होंने धुरिया के प्रधानाचार्य पंकज कुमार श्रीवास्तव और कुण्डवा के प्रधानाचार्य अजय कुमार से जानकारी ली। धुरिया में बच्चों को उपजिलाधिकारी जायसवाल ने मतदान को लेकर छात्र व छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान लेखपाल ब्रजेश मणि त्रिपाठी, लेखपाल विनोद कुमार सिंह, अंग ध्वज पासवान आदि मौजूद रहे।
Topics: कसया