Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 3, 2023 | 6:45 PM
615
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। जिले के कसया तहसील क्षेत्र के साखोपार में काफी दिनों से लंबित मामले का निस्तारण करते हुए ग्राम प्रधान की मौजूदगी में कसया तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने पट्टे का आवंटन कर कब्जा दिलाया गया।
उक्त गांव में काफी दिनों से पट्टा धारक परेशान थे जिसको लेकर कई बार ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी और तहसीलदार से पट्टा आवंटन की मांग किया गया था। आज तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम में अरविंद पति त्रिपाठी,ब्रजेश मणि त्रिपाठी, हरिनारायण गुप्त,शैलेंद्र दुबे, अकरम अली, गुलक्सा खातून,और विश्वदीपक सिंह थे।
इस अवसर पर एडवोकेट कुशल प्रताप नारायण सिंह, असीम कुमार सिंह, मणिकांचन चौबे, राहुल गौड़, गोविंद गौड़, त्रिपुरेश सिंह, शशांक सिंह, रामधारी गुप्त,सत्यम सिंह, कादिर अंसारी, रामगुजर गुप्त, मुन्नी लाल गुप्त, अक्षय लाल मद्देशिया,रामप्रसाद पटेल, हरी प्रसाद, सुंदरम सिंह, रामवृक्ष गोंड आदि तमाम ग्रामीण उपस्थित थे।