News Addaa WhatsApp Group link Banner

खड्डा: ग्राहक सेवा केन्द्र का ताला तोड़,नगदी सहित समान चोरी

Sanjay Pandey

Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jun 14, 2021 | 6:14 PM
659 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

खड्डा: ग्राहक सेवा केन्द्र का ताला तोड़,नगदी सहित समान चोरी
News Addaa WhatsApp Group Link

खड्डा/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ढोलहां रेगुलेटर चौराहे पर स्थित बड़ौदा यूपी बैंक कोटवां से सम्वन्धित ग्राहक सेवा केन्द्र का बीती रात ताला तोड़ नकदी सहित सामान चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। केन्द्र संचालक ने पीआरबी पुलिस सहित नेबुआ नौरगियां थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

खड्डा थानाक्षेत्र के दरबहा गंगाछपरा निवासी सरताज आलम ढोलहां रेगुलेटर पर किराए के मकान में बड़ौदा यूपी बैंक की ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते हैं। दुकानदार के मुताविक शनिवार को शाखा संचालित करने के बाद सायं 6 बजे घर चले गए। रविवार बैंक बन्द रहने के कारण केन्द्र बन्द रहा। सोमवार को केन्द्र पर जाने को हुआ तो चौराहे से एक ब्यक्ति ने फोन कर बताया कि दुकान खुली है। मौके पर जाकर देखा तो शटर के बाहर लगे दोनों ताले तोड़कर फेंक दिया गया है व दुकान से 220 एएच की बैट्री, इनवर्टर सहित काउन्टर तोड़ 7 हजार रुपये नकदी अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। केन्द्र संचालक ने पीआरबी पुलिस को सूचना देकर बुलाया व तहरीर देकर नेबुआं नौरंगिया पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा नेबुआ नोरंगिया

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020