

खड्डा/कुशीनगर। खड्डा कस्वे के विभिन्न मुहल्लों में स्थापित लक्ष्मी प्रतिमाओं को बुधवार को कस्वा भ्रमण के बाद विसर्जित कर दिया गया।
बुधवार को नगर पंचायत खड्डा के विभिन्न मुहल्लों में स्थापित लक्ष्मी प्रतिमाओं को पूजन अर्चन किया गया। समितियों के सदस्यों ने 10 विभिन्न स्थानों पर प्रतिमा रखी थी। बुधवार को गांजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कर जयघोषों के साथ देर शाम तक मूर्तियों को विसर्जित कर दिया गया।