Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Dec 27, 2024 | 5:53 PM
762
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। अवैध बालू खनन से ट्राली पर सवार एक नाबालिग मजदूर युवक की ट्राली के पहिए से दबकर मौत हो गई। दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना पनियहवा तिराहे के पास की है जहां तहसीलदार की गाड़ी देख एक बालू लदी ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित रफ्तार से भाग रहा था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
खड्डा थाना क्षेत्र के पनियहवा पुल के समीप कर्महवां मौजे में रात के अंधेरे में अवैध बालू तस्करों की चांदी रहती है। सेटिंग कर बालू तस्कर रात में ट्रैक्टर ट्रालियों से बालू बेंचकर मुनाफा कमा रहे हैं। गुरुवार की देर रात्रि तहसीलदार रैन बसेरा के निरीक्षण में निकले थे उनकी गाड़ी देख बालू लदी ट्राली का ड्राइवर भागने लगा और तेज रफ्तार से पनियहवा ढाले से गांव में भाग रहा था, इसी दौरान मोड़ पर बालू लदी ट्राली पर बैठे तीन मजदूरों में किशोर नीरज निषाद 17 वर्ष निवासी पनियहवा का संतुलन बिगड़ गया और ट्राली से नीचे गिर गया जिसके बाद चक्के से दबकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि महेन्द्र उम्र 42 वर्ष एवं मुरारी 35 वर्ष निवासी वार्ड संख्या 15 नगर पंचायत छितौनी ट्राली से छिटककर दूर गिर गए जिससे महेंद्र का पैर टूट गया और मुरारी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची हनुमानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल दो मजदूरों का अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। पिता बंगाली प्रसाद की पहले ही मौत हो चुकी है।
पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है जिसका फुटेज भी वायरल हो रहा है। एसडीएम ऋषभ पुण्डीर का कहना है कि तहसीलदार रैन बसेरा के निरीक्षण में गए थे, उनकी गाड़ी देख चालक अनियंत्रित और तेज रफ्तार में भागने लगा, मोड़ पर ट्राली पर बैठा युवक गिर गया जिससे पहिए से दबकर नीरज की मौत हुई है। घटना के सभी पहलुओं की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सीओ उमेश चन्द्र भट्ट का कहना है कि प्रशासनिक गाड़ी देख अवैध रूप से बालू लदी ट्रैक्टर का चालक भागने लगा। ट्राली पर बैठे किशोर की चक्के से दबकर मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
शुक्रवार को दोपहर बाद पोस्टमार्टम से शव घर आने पर स्थानीय आक्रोशित लोगों ने पनियहवा चौराहे पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित लोग गरीब परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने और बालू माफियाओं पर कार्रवाई की मांग करने लगे। एसडीएम ऋषभ पुण्डीर मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं।