कुशीनगर। जिले के कुबेरस्थान बाजार में स्थित पूर्वांचल अल्ट्रासाउंड को एस डी एम पडरौना व्यास नारायण उमराव एवम मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया, एस एच ओ अजय मोर्या, लेखपाल योगेंद्र गुप्ता, प्रशांत सिंह को विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी पर टीम के साथ लगभग डेढ़ बजे पूर्वांचल अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पहुंचे जहा पर एक मरीज जिसका नाम साबिर अली पेट दर्द होने पर अल्ट्रासाउंड कराने आया था जिसे अल्ट्रासाउंड मशीन जप्त करते हुए सेंटर को शील कर दिया गया।
साथ ही साथ न्यू भारत अल्ट्रासाउंड संचालक साबिर अली के अल्ट्रासाउंड को शील कर दिया इस संबंध में सी एम ओ सुरेश पटारिया ने कहा की जो भी अनैतिक रूप से अल्ट्रासाउंड संचालित होगा उसको शील की कार्यवाही होती रहेगी।
रामकोला/कुशीनगर । मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ0 चंद्र प्रकाश मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला…
कुशीनगर। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के…
खड्डा, कुशीनगर – मेडि सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से खड्डा विकास खण्ड…
सुकरौली /कुशीनगर। विकास खंड सुकरौली के सम्पूर्ण क्षेत्र मे देश का 77वां गणतंत्र दिवस…