Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 18, 2022 | 4:27 PM
1043
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर। कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गांव सखवनिया बुजुर्ग के खान टोला के क़ब्रिस्तान का बोर्ड गुरुवार की रात में अराजक तत्त्वों द्वारा फूँक कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई।इसकी जानकारी जब उक्त गांव के लोगों को हुई तो वह सुबह कब्रिस्तान के पास भारी संख्या इकट्ठा हो गए ।इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर दो थानों कुबेरस्थान व कसया की पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और चलते बने।गांव के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का कहना है कि पिछले तीन वर्षों से होलिका दहन की रात में ऐसे घटना को अंजाम देकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही।कभी कब्रिस्तान के पास आग लगा दिया जाता है तो कभी कब्रिस्तान के बोर्ड को जला दिया जाता है।अराजक तत्व गांव के अमन चैन को बिगाड़ने की कोशिश में लगें रह रहे हैं।स्थानीय पुलिस को सूचना देने पर पुलिस का कहना रहता है कि कब्रिस्तान कसया थाना क्षेत्र के शिवुपर बुजुर्ग में आता है जिससे हम कोई कार्यवाही नही कर सकते।इस बार लोगों ने कसया थाने को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
लेकिन आशर्चय की बात है यह है कि त्योहार के समय इस संवेदनशील घटना को लेकर पुलिस की निष्क्रियता देखने को मिली कि पुलिस घटना स्थल का दौरा कर चलती बनी ,कोई जिम्मेदार पुलिस अफसर वहाँ नहीं पहुँचा ,नाही वहाँ एहतियात के तौर पुलिस बल तैनात किया गया कि कोई अनहोनी न हो।जबकि आज अल्पसंख्यक समुदाय का शबे बारात त्यौहार है तो कल हिन्दू समुदाय का होली पर्व है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुबेरस्थान कुशीनगर पुलिस