Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 26, 2022 | 5:01 PM
807
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर कुन्दन सिह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज 26 जुलाई को थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम द्वारा अमवा गेट के पास से एक अभियुक्त जुबेर आलम पुत्र खलील अंसारी निवासी ग्राम बतरौली बाजार थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर के पास से एक अदद चोरी की मोबाईल, एक अदद चोरी की मोटर साईकिल, एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाने का एचएस व टाप-10 अपराधी भी है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर,उ0नि0 दीनानाथ यादव,उ0नि0 पुनीत वर्मा, हे0का0 अनिल कुमार सिँह,का0 कर्मवीर यादव,का0 सन्दीप यादव आदि शामिल रहे l
Topics: कुबेरस्थान कुशीनगर पुलिस