Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 7, 2022 | 7:33 PM
929
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। गुरूवार को जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस कप्तान धवल जायसवाल के द्वारा आज आगामी सावन मेला के दृष्टिगत जनपद के कुबेरस्थान थाना स्थित प्रसिद्ध कुबेर नाथ मंदिर जाकर तैयारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना भी की गई।
उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधान, मंदिर के पुजारीगण से सावन मेला के दृष्टिगत तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक महोदय ने जायजा लिया और मंदिर दर्शनार्थियों, पूजा करने वालों आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए इस दृष्टिगत उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। विदित हो कि कुबेरनाथ मंदिर पडरौना तहसील के अंतर्गत एक मुख्य शिव मंदिर है, जहाँ सावन माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है।
इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया गया तथा पर्यावरण के प्रति संदेश दिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह, सदर सी0ओ0 कुंदन सिंह व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Topics: कुबेरस्थान