Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 24, 2022 | 6:22 PM
968
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में वांछित/वारंटी भियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 24 जुलाई को थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय सि0ज0 (सी0डी0) कसया कुशीनगर द्वारा जारी वारण्ट अधिपत्र के क्रम में थाना स्थानीय के 07 नफर वारण्टियो को गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में व0उ0नि0 रामचन्द्र यादव उ0नि0 दीनानाथ यादव,उ0नि0 प्रियांशु राय,उ0नि0 हुसैन हैदर,हे0का0 उमेश यादव,हे0का0 अनिल,का0 राजेश गुप्ता,का0 संजीव कुमार,का0 कर्मवीर यादव,का0 विनय यादव आदि शामिल रहे l
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुबेरस्थान कुशीनगर पुलिस