Reported By: सुनील नीलम
Published on: Aug 28, 2024 | 7:44 PM
250
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुबेरस्थान। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी द्वारा बीते 13 अगस्त को स्थानीय थाना पर तहरीर दिया गया था कि उनकी नाबालिग पुत्री को मुस्लिम युवक रहमान भगा ले गया है। इस सूचना पर तत्काल घटना को संज्ञान में लेते हुए थाना कुबेरस्थान पर मु0अ0सं0-252/2024 धारा 137(2) बीएनएस0 में अभियोग पंजीकृत कराया गया एवं घटना के शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था
बुधवार को कुबेरस्थान पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए नाबालिग हिन्दू लड़की को भगाकर धर्मान्तरण कराकर बलात्संग करने वाले मुख्य आरोपी रहमान पुत्र ताजमुहम्मद निवासी सरया थाना कुबेरस्थान व उसके सहयोगी वाले ताजमुहम्मद पुत्र मो0 रसूल निवासी सरया थाना कुबेरस्थान एवं रब्बुल पुत्र स्व0 नूर मूहम्मद निवासी समदार बुजुर्ग पकङियार थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त मुकदमे में धारा 87/64/142 बीएनएस0 व ¾ पाक्सो एक्ट व 3/5(1) धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया गया।
Topics: कुबेरस्थान कुशीनगर पुलिस कुशीनगर समाचार