Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 26, 2024 | 8:03 AM
1520
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । बीती रात्रि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने डेढ़ दर्जन उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन से विभिन्न थानों पर तैनात किया है,वही एक उप निरीक्षक को पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया है।
तबादले के क्रम में उप निरीक्षक पीपी श्री मुकुल को पुलिस लाइन से यातायात ,उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव को पुलिस लाइन से कुबेर स्थान,उप निरीक्षक मोहन सिंह पुलिस लाइन से तमकुहीराज,उप निरीक्षक रमेश यादव पुलिस लाइन से नेबुआ,उप निरीक्षक सुनील।कुमार पुलिस लाइन से विशुनपुरा,उप निरीक्षक विवेक तिवारी पुलिस लाइन से कसया,उप निरीक्षक समीरजीत सिंह पुलिस लाइन से तुर्कपट्टी, उप निरीक्षक अरविंद कुमार पुलिस लाइन से कसया,उप निरीक्षक सर्वेश यादव पुलिस लाइन से हनुमानगंज,उप निरीक्षक आशीष कुमार पुलिस लाइन से खड्डा,उप निरीक्षक अतुल कुमार पुलिस लाइन से कोतवाली पडरौना,उप निरीक्षक अमित सिंह पुलिस लाइन से रामकोला,उप निरीक्षक विधा धर तिवारी पुलिस लाइन से रामकोला,उप निरीक्षक जय प्रकाश यादव पुलिस लाइन से जटाहा बाजार,उप निरीक्षक गजानंद पाठक पुलिस लाइन से कोतवाली हाटा,उप निरीक्षक प्रमोद सिंह पुलिस लाइन से अहिरौली बजार, उप निरीक्षक कैलाश चौहान थाना कसया से पुलिस लाइन बुलाए गए हैं।
यहां बताना लाजमी होगा कि गुरुवार को देर रात्रि में पुलिस अधीक्षक ने आठ पुलिसकर्मियों को कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया था। लेकिन अभी भी थाना कप्तानगंज के पुलिस चौकी कस्बा कप्तानगंज,और कोतवाली पडरौना के पुलिस चौकी कस्बा चौकी प्रभारी विहीन है। इस दोनो पुलिस चौकी प्रभारियों को को एक पखवारे पहले एसपी ने निलंबित किया था,तब से इन चौकी पर नवीन तैनाती।नहीं हुई हैं।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना