Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 4, 2024 | 5:40 PM
1012
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । तुर्कपट्टी पुलिस ने दो मैजिक पिकप वाहन से चार राशि गो वंश के साथ एक पशु तस्कर को दबोचा है,पकड़ा गया तस्कर अंतर प्रांतीय पशु तस्कर गैंग का सदस्य बताया जा रहा है।
बताते चले मंगलवार को जरिए मुखबिर थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी संजय कुमार को यह सूचना हाथ लगी की नेशनल हाईवे के रास्ते प्रतिबंधित पशुओं की खेप बिहार प्रदेश के तरफ जाने वाले है,सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष ने चौकी प्रभारी मधुरियां अवनीश कुमार सिंह ,हेड कांस्टेबल संजय कुमार,आरक्षी श्यामसुंदर राम,आरक्षी सुनील राजभर को साथ लेकर थाना क्षेत्र के घाघी नदी पुल के पास से दो मैजिक पिकअप वाहन मय चार राशी गोवंशीय पशु के साथ एक पशु तस्कर अनवर अली पुत्र निजामुद्दीन सा0 मोरबन थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया ।
बता दे बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 11 पशु क्रूरता अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर स्थानीय पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।
पुलिस के पुछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है तथा अपने गैंग के सदस्यो के साथ मिल कर गोवंशीय पशुओ को क्रूरता पूर्वक बांध कर पिकअप वाहन में भर कर परिवहन व तस्करी कर बिहार राज्य ले जाकर गोकसी का कार्य करते हैं। मैजिक वाहन संख्या (UP 57 BT 0096 व UP 53 JT 9123) पर प्रतिबंधित पशु चार राशि लदे हुए थे।
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी