Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 13, 2023 | 5:42 PM
418
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कसया।शुक्रवार को पडरौना ब्लॉक अंतर्गत बतरौली बाजार गांव में अन्धता निवारण समिति कुशीनगर के तत्वावधान में विशाल नेत्र जाँच शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुबेरस्थान के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद कुमार सिंह द्वारा 162 मरीजों का नेत्र जांच किया गया।जिसमें 21 बृद्ध लोगो को चश्मा व 15 लोगो को मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया।डॉ श्री सिंह ने कहा कि आँख है तो जहान है,आँखों की नियमित जांच आवश्यक है।इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉoरजनीश श्रीवास्तव,अब्दुल वकार,अजय कुमार आदि मौजूद रहे।