Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 16, 2022 | 7:57 AM
497
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । कुशीनगर एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल होने के कारण यहां देश विदेश से आने वाले सैलानियों की भीड़ भी बराबर बना रहता है । कसया थाना के अंतर्गत कुशीनगर पुलिस चौकी का निर्माण भी कुशीनगर के गेट के बगल में हुआ है । जिससे आने -जाने वाले सैलानियों के लिए सुगम हो l आस पास के गांव इस चौकी के अंतर्गत आते है । चुकी हाईवे के किनारे होने के कारण यह चौकी भी बहुत महत्व रखता है । बहुत सारी गाड़ियों को यहा पकड़ा भी गया है परंतु थाने में जगह न होने के कारण इन्हें खड़ा करने की भी एक विकट समस्या इस चौकी के सामने आन पड़ता है । पहले तो इन गाड़ियों को थाने के सामने से गुजरने वाले रनवे पर ही खड़ा किया जाता है परंतु अभी एक गाड़ी को बुद्ध इंटरकालेज के सामने लगाया गया है । जिससे इंटरकालेज के बच्चो के छुट्टी के समय इस खड़ी गाड़ी के कारण जाम की समस्या विकट हो जा रहा है,जिसे चौकी इंचार्ज द्वारा नजर अंदाज करने के कारण लोगो तथा बच्चो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।