News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर: मनबढ़ छात्र के ऊपर कार्रवाई न होने से नाराज शिक्षक व छात्र बैठे धरने पर…एसडीएम ने कार्यवाही का दिया आश्वासन तो माने शिक्षक व छात्र

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Sep 30, 2023  |  1:41 PM

14 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर: मनबढ़ छात्र के ऊपर कार्रवाई न होने से नाराज शिक्षक व छात्र बैठे धरने पर…एसडीएम ने कार्यवाही का दिया आश्वासन तो माने शिक्षक व छात्र

साखोपार।शनिवार को महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के एक छात्र द्वारा अपने साथियों संग शिक्षक की पिटाई किए जाने से नाराज कॉलेज के छात्रों ने शिक्षक के समर्थन में उतरकर छात्र के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सखवनिया सपहा मार्ग जाम कर दिया।जिससे लगभग डेढ़ घंटे आवागमन बाधित रहा।जिससे पूरे चौराहे पर अफरा -तफरी का माहौल रहा। वही विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में ही उक्त छात्र के खिलाफ कार्रवाई के लिए धरना देने लगे।जब इसकी जानकारी हुई तो सदर एसडीएम महात्मा सिंह,सीओ उमेश चंद्र भट्ट,तहसीलदार कसया नरेंद्र राम,नायब तहसीलदार शैलेष सिंह कालेज पहुँचे और मामले की जानकारी हासिल की।अधिकारियों से पहले पहुँची पुलिस ने जाम समाप्त कराकर आवागमन बहाल कराया।जबकि शिक्षक धरने पर बैठे ही रहे।नायब तहसीलदार ने शिक्षकों के बीच बैठकर एफआईआर दर्ज हो जाने और आगे कार्यवाही का आवश्वासन दिया और धरना समाप्त करने के लिए कहा लेकिन शिक्षक नहीं माने,अंत में एसडीएम शिक्षकों के बीच पहुँचे और कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर शिक्षकों का धरना समाप्त हुआ।सूचना पाकर जिला विद्यालय निरीक्षक/प्रबंधक रविन्द्र सिंह भी पहुँचे और मामले की जानकारी हासिल की।

आज की हॉट खबर- सलेमगढ़ में बजाज पल्सर N160 का भव्य अनावरण, प्रो. शैलेन्द्र...

11 बजे तक पुलिस छावनी में तब्दील रहा कॉलेज

छात्रों द्वारा सड़क जाम का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कसया व कुबेर स्थान की पुलिस कॉलेज में पहुँची।चौराहे से लेकर कॉलेज गेट तक व कॉलेज परिसर में दोनों थानों की पुलिस फोर्स जमी रही।जिससे पूरा कॉलेज पुलिस छावनी में तब्दील रहा।

क्या है पूरा मामला

सखवनिया स्थित इंटर कॉलेज के शिक्षक की डांट से नाराज एक छात्र ने शुक्रवार को अपने साथियों संग मिलकर उक्त शिक्षक पर हमला कर दिया।इससे वह घायल हो गए।उधर से आ रहे अन्य शिक्षकों को देखकर छात्र व उसके साथी भाग निकले।

बताया जा रहा है कि महात्मा गांधी इंटर कॉलेज सखवनिया के शिक्षक प्रवीण कुमार विश्वकर्मा शुक्रवार को विद्यालय से छुट्टी हो जाने के बाद अपने आवास कसया के लिए जा रहे थे। सपहां-हरका मार्ग पर मठिया गांव से पहले पिपरा बतरडेरा-माधोपुर नहर के पुल पर विद्यालय के दो छात्र चार अन्य सहयोगियों के साथ पंच आदि हथियारों के साथ घेर लिया और उनके ऊपर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गए।

पीछे से आ रहे हैं अन्य शिक्षकों को देखकर हमलावर छात्र भाग गए।शिक्षक ने पुलिस को फोन से सूचित किया था ।मौके पर कसया व कुबेरस्थान थाने की पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी ।शिक्षक आपस में विचार-विमर्श के बाद प्रधानाचार्य के नेतृत्व में कसया थाना में पहुंचकर इस संबंध में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की थी।लेकिन शनिवार की सुबह तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तो छात्र व शिक्षक धरना पर बैठ गए।इधर एएसपी ने एक बाइट जारी कर बताया कि उक्त युवक के विरुद्ध कसया थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।शिक्षक और छात्र का मामला होने के नाते हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित खबरें
कुशीनगर: जनसुरक्षा को नई रफ्तार, डीआईजी ने डायल-112 की 9 नई पीआरवी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कुशीनगर: जनसुरक्षा को नई रफ्तार, डीआईजी ने डायल-112 की 9 नई पीआरवी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…

सलेमगढ़ में बजाज पल्सर N160 का भव्य अनावरण, प्रो. शैलेन्द्र उर्फ गोलू गुप्ता बने आकर्षण का केंद्र
सलेमगढ़ में बजाज पल्सर N160 का भव्य अनावरण, प्रो. शैलेन्द्र उर्फ गोलू गुप्ता बने आकर्षण का केंद्र

कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…

सलेमगढ़ में डेस्टिनी 110 सीसी स्कूटर का भव्य लोकार्पण, यश ऑटोमोबाइल्स ने उपभोक्ताओं को दी नई सौगात
सलेमगढ़ में डेस्टिनी 110 सीसी स्कूटर का भव्य लोकार्पण, यश ऑटोमोबाइल्स ने उपभोक्ताओं को दी नई सौगात

कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…

तमकुहीराज : लग्जरी कार से दो लाख की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद
तमकुहीराज : लग्जरी कार से दो लाख की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद

कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबनी बंजरावा पुलिस चौकी प्रभारी अवनीश कुमार…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking