कुशीनगर: चंद्रलोक गेस्ट हाउस पर छापेमारी; छापेमारी में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा युवक युवतियां गिरफ्तार

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 15, 2023 | 5:01 PM
2526 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: चंद्रलोक गेस्ट हाउस पर छापेमारी; छापेमारी में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा युवक युवतियां गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link
  • अनैतिक देह व्यापार के मामले में कॉफी चर्चित है, कुशीनगर का चंद्रलोक गेस्ट हाउसl

कसया/कुशीनगर। नगर के होटलों, गेस्ट हाउसो आदि में चल रहें अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ पुलिस व प्रशासन की कार्यवाही तेजी से चल रहा है l मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार दोपहर को उपजिलाधिकारी कसयायोगेश्वर कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में कुशीनगर में संचालित चंद्रलोक गेस्ट हाउस में छापामारी की गयी, जहाँ से बड़े पैमाने पर लगभग तीन दर्जन महिला -पुरुष व युवक युतियां अनैतिक देह व्यापार करते पकड़ी गयी l होटल संचालक सहित अनैतिक देह व्यापार में पकड़े गये लोगो को स्कूल बस में भरकर थाने लाया गया l

इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय नारायण राय,चौकी प्रभारी कुशीनगर विवेक पाण्डेय सहित काफ़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहें l उक्त छापेमारी के दौरान स्थानीय लोगो का कहना था कि उक्त गेस्ट हाउस अनैतिक देह व्यापार के मामले में काफ़ी चर्चित है, और यहाँ पवित्र बौद्ध स्थली पर ऎसा काम बहुत ही शर्मनाक है, यहाँ ठीक अगल -बगल तमाम स्कूल -कॉलेज व शिक्षण संस्थान है, जहाँ पर ऎसा अनैतिक कार्य पर पूरी तरह पाबंदी लगना चाहिए l वहीं होटल संचालक रत्नेश पाठक द्वारा छापेमारी के दौरान कबरेज करने गये मिडिया कर्मियों से बदसलुकी का व्यवहार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है l

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस

...

© All Rights Reserved by News Addaa 2020