Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 26, 2022 | 7:37 PM
713
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । दीप पर्व के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मठों और मंदिरों को अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। इसी क्रम में लोक भवन लखनऊ से आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में आये आदित्य राव ने थाई मोनेस्ट्री के मुख्य भन्ते पी सोंक्रान को उपहार भेंट किया।
मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा भेजे गए उपहार को पाकर भन्ते पी सोंक्रान सहित भन्ते गण काफी प्रफुलकित हुए। थाई भँते ने मुख्यमंत्री के लिए तथागत बुद्ध की प्रतिमा श्री राव को भेंट की। इसी क्रम में म्यांमार मन्दिर और अन्य मंदिरों में मुख्यमंत्री के द्वारा भेजे गए शुभकामना पत्र, मिठाई, सूखे -मेवे,दीपक, घी बत्ती, कपूर, रोली, इत्र, मौली (रक्षा सूत्र), फुलझड़ी, लक्ष्मी गणेश की काष्ठ प्रतिमा के पैकेट भेंट किये गए।
इस अवसर अम्बिकेश त्रिपाठी, ओमप्रकाश कुशवाहा, सूरज यादव, गौतम शर्मा आदि मौजूद रहे।
Topics: कसया