Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 11, 2023 | 7:53 PM
424
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कसया।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को परिवार परामर्श केंद्र द्वारा सराहनीय पहल करते हुये एक जोड़े के मध्य सुलह समझौता कराकर विदाई कराई गई।
अचला पत्नी राहुल ठाकुर ग्राम फाजिलनगर पश्चिम टोला थाना पटहेरवा जिला कुशीनगर पति-पत्नी के मध्य विवाद चल रहा था।दोनों पक्षों में छोटी मोटी कहासुनी हो गई थी अब पति पत्नी एक साथ रहने के लिए तैयार हैं।काउंसलिंग में परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी रेखा देवी व महिला का0 साधना व रीमा का सराहनीय योगदान रहा।
Topics: कुशीनगर पुलिस साखोपार