कसया/कुशीनगर। डिसीएम और ट्रक की आमने सामने टककर में डिसीएम चालक सहित तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये l सूचना पर पहुंची कसया हाइबे चौकी पुलिस ने किरान की मदद से तीनों घायलों को खींच क़र बाहर निकाला गया l तीनों घायल मेडिकल कॉलेज रेफर किए गये l
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात लगभग 11:00बजे नेशनल हाइबे फोर लेन जैन धर्म कांटा के पास गोरखपुर की व फाजिलनगर की तरफ से आ -जा रहें ट्रक व डिसीएम आमने -सामने जोरदार टक़्कर हो गयी, जिससे डिसीएम का अगला पोजीशन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमे डिसीएम चालक व दो खलासी बिल्लू पुत्र गुलाब जायसवाल 18वर्ष निवासी साखोपार थाना कसया जनपद कुशीनगर, साहिल अंसारी पुत्र रासिद अंसारी 20वर्ष,निवासी साखोपार थाना कसया, जनपद कुशीनगर,मिंटू जायसवाल पुत्र कन्हैया जायसवाल25 वर्ष निवासी वार्ड न.12 रामकोला, जनपद कुशीनगर दब क़र बुरी तरह घायल हो गये, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो ने उन्हें निकालने का काफ़ी प्रयास किया, लेकिन नहीं निकाल पाये l
सूचना पर मौके पर पहुंची हाइबे चौकी पुलिस ने किरान की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया l तीनों घायलों को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए तीनों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया l
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…