Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 5, 2021 | 10:10 AM
1685
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुबेरस्थान/कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम खुदरा और बसडीला के बीच एबालोंन पब्लिक स्कूल के सामने स्थित नहर की पुलिया के नीचे बोरे में शव पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकरआवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार’कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम खुदरा और बसडीला के बीच एबालोंन पब्लिक स्कूल के सामने नहर की पुलिया में स्थानीय लोग लोग दो दिन से एक अज्ञात बोरी को देख रहे थे लेकिन लोग प्रतिबंधित पशु का मांस समझ कर अनदेखा कर रहे थे आज सुबह बोरी से एक हाथ बहार निकला देखने के बाद लोगो को शक हुआ और स्थानीय लोग इसकी सुचना थानाध्यक्ष कुबेरस्थान को दी. बोरे में बंधा शव मिलने की सूचना फैलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकरआवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुबेरस्थान कुशीनगर पुलिस