Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 15, 2022 | 7:51 PM
305
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर बीएड विभाग द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता 16 दिसंबर से 17 दिसंबर के मध्य सम्पन्न होगी।प्रतियोगिता का विषय ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून- भारत की आवश्यकता’ है। प्रथम दिवस में प्रतिभागी सम्मानित जजों के सम्मुख उपरोक्त विषय पर अपना विचार पक्ष या विपक्ष में प्रस्तुत करेंगे।
प्रथम दिन का कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे से से 1 बजे तक सम्पन्न होगी।प्रथम दिन विजेता प्रतिभागियों के नाम घोषित कर दिए जायेंगे।प्रतियोगिता के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत अपराह्न 2 बजे से होगी।दूसरे दिन पुरस्कार वितरण किया जाएगा।दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. राजशरण शाही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं अध्यक्ष प्रो. राजेश सिंह कुलपति दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर होंगे।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष शक्ति सिंह मजीठिया की भी उपस्थिति रहेगी।उक्त कार्यक्रम की जानकारी प्रो. विभ्राट चंद कौशिक ने दी है l
Topics: कसया