

कुशीनगर। पारेषण खंड के 132 केवी उपकेन्द्र राजापाकड़ पर तैनात जेई सागर कुमार ने जानकारी दी कि उपकेंद्र से जुड़े 33 केवी दुदही, गुरवलिया, तमकुहीरोड , तमकुहीराज, तरयासुजान, कुबेरस्थान, सरगटिया, जरार व पटहेरवा सहित नौ उपकेंद्रो की विद्युत आपूर्ति मंगलवार व बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बाधित रहेगी।
पारेषण खंड के एसडीओ कमलेश कुमार द्वारा जारी निर्देश के हवाले से बताया कि 132 केवी मोतीराम अड्डा – राजापाकड़ लाइन का अनुरक्षण कार्य व निर्माणाधीन 132 केवी पडरौना – राजापाकड़ लाइन का स्ट्रिंगिंग का कार्य होने के चलते आपूर्ति को बंद किया जाएगा। उपभोक्ता उपरोक्त तिथि पर पेयजल इत्यादि की व्यवस्था ससमय कर लें।