Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 12, 2022 | 1:07 PM
1293
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पांडे ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्त पोषित उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण नियमावली 2014 के अंतर्गत वृद्ध जन आवास गृह (वृद्धाश्रम) निकट लोहिया वाला पुल, कसया कुशीनगर में संचालित वृद्धाश्रम में 150 वृद्ध जनों के रहने की व्यवस्था है। और सरकार द्वारा नि:शुल्क सुविधाएं जैसे कानूनी सहायता, आवासीय सुविधा, भोजन एवं वस्त्र, चिकित्सा सुविधा, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड आदि प्रदान किया जाता है।
उन्होंने बताया कि वृद्ध आश्रम में प्रवेश हेतु पात्रता की शर्तें हैं इच्छुक व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष या अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक के पास स्वयं के भरण-पोषण के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है , निर्धन है, पुरुष एवं महिला के रहने की व्यवस्था है। आवेदन पत्र संबंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय में अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय एवं प्रबंधक वृद्धाश्रम पता- लोहिया पुल कसया कुशीनगर से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
Topics: कसया सरकारी योजना