News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: धान क्रय केंद्र पर नही पहुंच रहे किसान, केंद्र प्रभारी कर रहे इंतजार…किसानो के न पहुंचने से खरीद हो सकती है प्रभावित

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Nov 1, 2022 | 7:10 PM
687 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: धान क्रय केंद्र पर नही पहुंच रहे किसान, केंद्र प्रभारी कर रहे इंतजार…किसानो के न पहुंचने से खरीद हो सकती है प्रभावित
News Addaa WhatsApp Group Link

मल्लूडीह/कसया । प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में जनपद में धान खरीद के लिए 49 केंद्र प्रभारी बनाये गए हैं। खरीद के लिये पीसीएफ, यूपीएसएस, खाद्य विभाग को 14 ब्लाकों में अधिकृत किया गया है। कसया नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित केंद्र सरकारी फरमान से खुल गए हैं जहां धान कामन रू 2040 प्रति कुंतल , एवम ग्रेड ए रू 2060 प्रति कुंतल के भाव से खरीदा जाना है। एक नवम्बर से खुले केंद्रों पर धान की खरीद अबतक तीन दिन बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हो पाई है।

आज की हॉट खबर- दस हजार रुपए लेते रिश्वतखोर लेखपाल धराया, गोरखपुर ट्रैप टीम...

आज मंगलवार को इन केंद्रों का जायजा लेने पर सरकार की प्रदेश में बड़े पैमाने पर धान खरीद की मंशा पर पानी फिरता नजर आया। सबसे बड़ी कमी इन केंद्रों पर धान खरीद के लिए बोरों की कमी बतायी जा रही है। दूसरी यह कि इस बार धान के मूल्य में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई। पूर्व में धान खरीद को लेकर किसानों को काफी भटकना पड़ा था जिससे उन्हें काफी दिक्कत हुई। इस बार हर केंद्र पर धान खरीद के लिए पावर डस्टर की व्यवस्था की गई है और धान लेने के पहले उसमें डालकर निकालने के बाद वजन होगा। कसया स्थित धान क्रय केंद्र पर मौजूद केंद्र प्रभारी विजय शंकर राय ने बताया कि बोरे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। किसानों का भुगतान पीएफएमएस सिस्टम से सीधे उनके खाते में 48 घण्टे में होगा। जिसकी सूचना एसएमएस के जरिये किसान को मिलेगी। इसके लिए आधार जरूरी है। पैक्स समिति धोकरहा के सचिव जितेंद्र राय ने बताया कि उपजिलाधिकारी कसया की समिति सचिवों के साथ हुई बैठक में बोरों के उपलब्ध नहीं होने की समस्या रखी गयी थी। जिसपर उन्होंने शीघ्र बोरों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

अभी पुराने बोरे में ही धान खरदना पड़ेगा। यह भी बताया कि अभी हमारे क्षेत्र में धान खेतों में है। जहां पानी लगा हुआ है। इसलिए खरीद में समय लगेगा।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया मल्लूडीह सरकारी योजना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking