Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 26, 2023 | 2:35 PM
799
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर। रविन्द्र नगर थाना क्षेत्र के गांव परसौना निवासी एक पिता ने अपने बेटे का गायब होने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर सकुशल बरामद कराने की गुहार लगाई है।
उक्त गांव निवासी बिस्मिल्लाह अंसारी ने पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में लिखा है कि मेरा लड़का तैयब अंसारी (21 वर्ष) ग्लोबल पैथालॉजी मथौली बाजार थाना कप्तानगंज से बुधवार को 2 बजे से गायब/लापता है।फिर 3:50 बजे बगल वाले दुकान जन औषधि केन्द्र के संचालक के मोबाइल पे मैसेज आया कि मेरा अपहरण हो गया है।कृपया मुझे बचा लीजिये और मेरे खाते से पैसा ट्रांसफर करा लिए हैं।
पुलिस अधीक्षक से त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने लड़के को सकुशल बरामद कराने की गुहार लगाई है।
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस साखोपार