Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 18, 2021 | 1:26 PM
1810
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । गूरूवार को साईं धाम मंदिर रामकोला मे शिरडी से आये साईं बाबा के दर्शन व आशीर्वाद लेने पहुंचे सपा सरकार के पूर्व मंत्री किसान नेता राधेश्याम सिंह ने उक्त बातें कही उन्होंने कहाकि जिलापंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव को सफल बनाने हेतु गांव गांव जनसंपर्क करने मे दिनों रात मेहनत किया जा रहा है पूर्वांचल के किसान नेता व पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने साईं धाम रामकोला साईं मंदिर में दर्शन कर साईं बाबा के चरणों से आशीर्वाद लिया तथा पत्रकारों से बातचीत में बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार 2022 मे उत्तर प्रदेश मे बनेगी जो मिशन 2022 को सफल बनाने हेतु गांव गांव जनसंपर्क व प्रशिक्षण दिया जा रहाहै बेरोजगारों किसानों छात्रों महिलाओं ब्यापारियों के हितो के लिए सपा की सरकार कटिबद्ध है तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश और देश की जनता की खुशहाली के लिए चिन्तित है आगे उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार मे जनता त्रस्त है बेरोजगारी बढ़ती जा रही है हम किसानों गरीबों के उपर अन्याय अत्याचार व महगाई के बिरूद्ध हम संघर्ष करते रहेंगे इस अवसर पर साईं भक्त घनश्याम बाबा पूर्व प्रधान जनार्दन यादव मुन्ना खां विवेक जायसवाल विकास जायसवाल मंजू जायसवाल उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग रामकोला