Reported By: सुनील नीलम
Published on: Aug 10, 2023 | 6:57 PM
610
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। दुदही विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर खलवापट्टी में कार्यरत रहे शिक्षक श्यामानंद यादव का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण उनके गृह जनपद आजमगढ़ के लिए हो गया है। गुरुवार को विद्यालय परिसर में समारोह पूर्वक स्थानांतरित शिक्षक को नम आंखो से भावभीनी विदाई कर उनके जीवन में प्रगति की शुभकामना की गई।
प्राथमिक शिक्षक संघ दुदही के मंत्री व प्रधानाध्यापक रामनिवास जायसवाल ने बताया कि शिक्षक श्यामानंद की तैनाती विद्यालय में 30 दिसंबर 2015 को हुई। अपने छात्र जीवन मे श्रेष्ठ खिलाड़ी रहे श्यामानंद ने सतत परिश्रम व लगन से छात्रों में खेल कौशल को निखारा जिसका परिणाम यह हुआ कि विद्यालय की बालिका टीम ने लगातार पांच वर्ष तक मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए प्राथमिक स्तर बालिका खोखो प्रतियोगिता मे राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया। स्कूल छात्रों की संख्या भी बढ़कर 214 हो गई है। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक यादव ने स्थानांतरित शिक्षक को ईमानदार, कर्त्तव्यनिष्ठ व जुझारु बताया। शिक्षक आफताब आलम ने कहा कि वरिष्ठ शिक्षक से मिली सीख प्रेरणादाई है। स्थानांतरित शिक्षक का माल्यार्पण, अंग वस्त्र व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्र व छात्राएं अपने प्रिय शिक्षक की विदाई पर रो उठीं। शिक्षक, छात्र व ग्रामीणों के स्नेह से अभिभूत शिक्षक ने आभार व्यक्त करते हुए कर्त्तव्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इस दौरान अमर चौहान, प्रमिला प्रसाद, अटेवा के सिद्धार्थ यादव, संतोष प्रसाद, हरिशंकर सिंह, रामाशीष चौहान, सुभाष कुशवाहा, हेमंत गुप्ता, बलवीर यादव, रमाकांत वर्मा, दूधनाथ यादव, संदीप वर्मा, साधुशरण यादव, हाफिज असलम, राजकिशोर यादव आदि मौजूद रहे।
Topics: दुदही