Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 16, 2022 | 7:53 PM
450
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। जनसंख्या विस्फोट राष्ट्रीय विकास पहिये में ब्रेक लगाने का कार्य करती है।यह विकास हेतु किये जा रहे सभी परिणामी लाभों को कम कर देती है।अगर हमें विकसित राष्ट्र बनाना है तो जनसंख्या बृद्धि को नियंत्रित करना ही होगा।जनसंख्या की तीव्र बृद्धि के दुष्परिणामों को लेकर सभी राष्ट्रप्रेमी एकमत है।समस्त राष्ट्रवासी जनसंख्या की वृद्धि दर को नियंत्रित करना चाहते हैं।
बस मतभेद है तो इस बात को लेकर कि तीव्र गति से बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित कैसे किया जाए।इस लक्ष्य की प्राप्ति जनजागरूकता,शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाकर भी किया जा सकता है और चीन की तरह सख्त कानून बनाकर भी किया जा सकता है।दोनों तरह के उपायों के फायदे व नुकसान के उदाहरण तथा अध्ययन मौजूद हैं।बस हमें अपना रास्ता चुनना होगा। इस दिशा में आगे बढ़ने से पहले राष्ट्रीय जनमत तैयार करना होगा।यह वाद विवाद प्रतियोगिता इसी मतैक्य के निर्माण का एक साधन है।उपरोक्त बातें बीएड विभाग बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर द्वारा ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून:वर्तमान भारत की आवश्यकता’ विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में विषय प्रबोधन करते हुए डॉ. निगम मौर्य ने कही।
आज प्रतियोगिता के प्रथम दिन कुशीनगर जनपद के बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उदित नारायण महाविद्यालय, नवजीवन मिशन स्कूल समेत कुल छः कॉलेज के 41 प्रतिभागियों ने अपने विचार निर्णायक मंडल के सम्मुख रखे।इन प्रतिभागियों का चयन 100 से अधिक आवेदकों के मध्य स्क्रीनिंग के बाद किया गया था।प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल के सदस्य प्रो उर्मिला यादव,प्रो. महबूब आलम एवं डॉ. अनुज कुमार रहे।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि करके हुई।इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक प्रो विभ्राट चंद कौशिक ने किया।प्राचार्य प्रो. सिद्धार्थ पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजको को शुभकामनाएं दी।प्रतियोगिता के नियम निर्णायक मंडल की वरिष्ठ सदस्य प्रो.उर्मिला यादव ने प्रतियोगियों को बताया।कार्यक्रम का संचालन बीएड विभाग के आचार्य कृष्ण कुमार जायसवाल ने किया।प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम की घोषणा एवं पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र कल दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रो राजेश कुमार सिंह व प्रो राजशरण साही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर आचार्य डॉ दुर्ग विजय पाल सिंह, विवेक श्रीवास्तव, राकेश कुमार,डॉ. विजय निषाद , प्रदीप सिंह, राजेश सिंह,कार्यालय सहायक विजय शर्मा,अनिता सिंह, संजय गोंड, फूलचंद गोंड ,प्रतिभागी नीलू सिंह,अनन्या मिश्रा, सौम्य जायसवाल समेत बड़ी संख्या में प्रतिभागी व छात्र उपस्थित रहे।
Topics: कसया