कसया/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भठही बाबू में बुधवार को भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव द्वारा विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का फीता काट कर लोकार्पण किया गया । इस दौरान श्री राव ने विद्यालय को स्मार्ट कक्षा कक्ष देने का भी घोषणा कियाl कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव व एआरपी विनोद कुमार शर्मा ने संयुक्त रुप से मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया ।
इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्र का अग्रणी शिक्षण संस्थान है, जहाँ से क्षेत्र के अनेक छात्र-छात्राएं शिक्षा पाकर माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन व शिक्षा के स्तर की प्रशंसा भी की। एआरपी बिनोद कुमार शर्मा ने कहा कि एक साल में ही यहाँ विज्ञान लाईब्रेरी होने पर सराहना करते हुए विश्वास दिलाया कि एक दिन यह विद्यालय जनपद व प्रदेश में स्थान पाने में कामयाब होगा। इससे पूर्व उन्होंने विद्यालय प्रबंध समिति व जन सहयोग से तैयार विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व माध्यमिक विद्यालय संघ के अध्यक्ष देवानंद दूबे व संचालन शिक्षक बिपिन सिंह ने कियाl आये सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन समिति के सदस्य प्रवीण राव ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बच्चों को सही दिशा में पढ़ा कर आगे बढ़ाया जाए l
इस अवसर पर शिक्षक नेता रामदिनेश सिंह,अमित सिंह, तेजप्रताप सिंह,मनोहर प्रसाद,धीरज मिश्रा, सुमित राय, रितेश सिंह,सुजीत राव, मुरली मनोहर,अभयन्नदन तिवारी आदि मौजूद रहेl