Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 28, 2022 | 5:30 PM
596
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । मंगलवार को सामुदायिक कल्याण एवम् विकास संस्थान कुशीनगर के द्वारा मीडिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन स्काई लार्क होटल में किया गया. संस्था सचिव रीता कौशिक ने बताया की हमारी संस्था पिछले उन्नीस सालो से स्वस्थ शिक्षा एवम् रोजगार पर काम कर रही है ।
इसी कड़ी में मीडिया के सामने बंदना भारती ने आप बीती सुनाई बंदना ने अपने साक्षात्कार में बताया की मैं बचपन से पढ़ाई लिखाई करना चाहती थी परंतु हमारे घर वाले हमको 08वी तक शिक्षा लेने दिए उसके बाद हमारी शिक्षको पूर्ण रूप से विराम लगा दिया ,मेरे पिता जी अक्सर कहा करते थे लड़की हो क्या करोगी पढ़ लिख कर आखिर एक दिन तुम्हे घर का ही काम करना है मेरे पिता जी एक दैनिक मजदूरी करते है और मेरी माता जी गृहणी है ,कुछ दिनों बाद मैं अपने गांव में किशोरी मीटिंग के बारे से सहेलियों से सुनने को मिला मैं जब बैठक में गई तो मुझे सामुदायिक कल्याण एवम् विकास संस्थान के विषय में जानकारी मिली और मैं नियमित बैठक में आने लगी और संस्था के सहयोग से मैं आगे की शिक्षा प्राप्त करने लगी जिससे आज मेरी उम्र 18 बर्ष हो चुकी है और मैं 12 वी की परीक्षा पास कर चुकी हूं।
सामुदायिक कल्याण एवम् विकास संस्थान के आज भी शिक्षा से वंचित किशोरियों को जिले के मुख्य रूप से तीन ब्लॉक में एवम् पूरे जिले में किशोरियों को मीटिंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है और ड्रॉप आउट आउट ऑफ स्कूल बच्चियों को उच्च शिक्षा से जोड़ा जा रहा है एसकेवीए से प्रेरित होकर हमने एक पेटिशन डाल कर 85000 लोगो ने हस्ताक्षर किया ताकि उच्च शिक्षा को निः शुल्क किया जा जिससे वंचित किशोरियों का भविष्य उज्ज्वल हो तथा हर क्षेत्र में अपनी भूमिका अदा करें, एसकेवीएस से अमर नाथ ने बताया की संस्था का मुख्य कार्य है सभी बच्चियों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ कॉलेजों से जोड़ा जा सके जिससे पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां, शिव दयाल, सराज खान, रमाशंकर, आशुतोष, राहुल सुशीला भारती, रजनीश मिश्रा, बंदना भारती, कमरेज आलम, संतोष, संस्था के साथी कार्यकर्ता चाइल्ड लाइन से मोहन लाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।
Topics: कसया