कसया/कुशीनगर। थाना क्षेत्र कसया अंतर्गत गांव में सड़क निर्माण कराने को लेकर प्रधान पर किया जानलेवा हमला l ग्राम प्रधान ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है l
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम शामपुर निवासी ग्राम प्रधान संजय यादव पुत्र बलिराम यादव पर सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे गांव में करा रहे सड़क निर्माण को लेकर गांव के ही कुछ लोगो द्वारा सड़क निर्माण का विरोध करते हुए ग्राम प्रधान पर हमला बोल दिए और मारपीट क़र बुरी तरह घायल कर दिया l ग्राम प्रधान द्वारा कसया थाने में दिए गये तहरीर में कहा गया है कि सरकार की योजनाओं के तहत गांव में सड़क का निर्माण करा रहा था कि सुभाष सिंह पुत्र शंकर सिंह,जयराम सिंह, किशन सिंह, परवीन सिंह पुत्रगण सुभाष सिंह व प्रियंका सिंह पुत्री शंकर सिंह,शकुंतलता सिंह पत्नी सुभाष सिंह, हीरमती देवी पत्नि शंकर सिंह, वासु सिंह पुत्र सुभाष सिंह आदि ने लाठी, डंडा व राड लेकर घेर लिया तथा माँ -बहन की भद्दी -भद्दी गाली देने लगे, जिनके गाली का विरोध करने पर सभी उग्र हो गये, और किशन सिंह ने ललकारा और सभी ने लाठी डंडा से पीटने लगे, तथा राड से सर पर मार दिए, जिससे मैं मूरछित हो गया l शोरगुल सुन आये मेरे भाई प्रेम यादव व भतीजा शिवम यादव, नागेंद्र यादव को भी उक्त लोग मारने पीटने लगे, जिससे वें जान बचाकर घर में भागे तो घर में भी घुस क़र मारने पीटने लगे, तथा इसी दौरान भतीजा शिवम यादव के सर पर कुदाल के पास से मार दिए, जिससे उसका सर फट गया और मूर्छित हो गया l इस घटना को बहुत सारे लोगो ने देखा और बीच -बचाव किया l
ग्राम प्रधान उक्त सभी लोगो के घाव व चोटों का डॉक्टरी परिक्षण करा क़र थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज क़र कार्यवाही की मांग किया है, तो वहीं जिलाध्यक्ष प्रधान संघ अकबर अंसारी के नेतृत्व में मंगलवार को ग्राम प्रधानों ने थानाध्यक्ष से मिलकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग किया है l इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर राय, प्रधान संजीव सिंह, विजय राय प्रधान,सुनिल राजभर सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहेl
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…