कुशीनगर। पुलिस की छवि पर कई बार दाग लगते रहते है। लेकिन कभी कभी पुलिस की कार्यों की सराहना शहर से लेकर गांव के गलियारों तक भी होती हैं। दरअसल गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे थे उसी दौरान थाना अहिरौली बजार अंतर्गत ग्राम सखौली निवासी गजराज तिवारी वृद्ध शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंचे जो चलने में असमर्थ थे।
यहां बताना चाहूंगा कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र द्वारा उनके शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उनकी अवस्था व असमर्थता को देखते हुये डायल-112 पीआरवी वाहन को बुलाकर पुलिस कर्मचारीगणों के साथ वाहन में बैठाकर वृद्ध व्यक्ति को सकुशल उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचवाया गया।
उक्त वृद्ध द्वारा कुशीनगर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया,वही कहा गया कि कुशीनगर पुलिस इज ग्रेट!