कसया/कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कसया नगर के नेशनल हाइबे किनारे गुरुवार की रात बंद दुकान में अचानक आग लग गयीl दुकान से आग की लपटो और धुऑ को देख क़र अगल बगल के लोगो ने शोर गुल मचाया और दुकान स्वामी को मोबाईल फोन से सूचना दिया l देखते ही देखते मौके पर कॉफी भीड़ जूट गयी और अफरा तफरी का माहौल बन गया l
मौके पर जुटे लोगो ने स्थानीय पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी l सुचना पाकर मौके पर पहुंची दो -दो फायर बिग्रेड की गाड़ी ने देर रात तक आग बुझाने में सफल हुआ l मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 9:00बजे एन एच 28फोर लेन हाइबे के किनारे अल शिफा अस्पताल के समीप स्थित प्रभुनाथ गुप्ता के मकान में किराये पर नगर निवासी मोबीन ने मोटर पार्ट्स की दुकान किया है, जिसमे रात को बंद दुकान में इन्वेटर में शार्ट सर्किट से आग लग गयाl दुकान से उठ रही लपटो और धुऑ को देखर स्थानीय लोगो ने शोर मचाया और मकान मालिक और दुकान स्वामी को सूचित किया l आग की भयावह रूप देख क़र मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया था l मौके पर मौजूद लोगो ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर बिग्रेड को दिया l
सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो वाहनों ने आग को बुझाने का प्रयास करते हुए देर रात तक आग बुझाने में सफलता पायी l दुकान स्वामी का कहना था कि दुकान में लगभग 15लाख का सामान था, जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है l
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…