Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 23, 2022 | 6:38 PM
662
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर । अवैध रूप से संचालित एक हॉस्पिटल को एसडीएम गोपाल शर्मा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संचालक द्वारा कागज न दिखाए जाने व मौके पर संबंधित डाक्टर न मिलने पर अस्पताल को सील कर दिया कर दिया।
एसडीएम गोपाल शर्मा व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.रीतेश कुमार सिंह ने सुबाष चौक से किसान चौक नहर रोड़ पर स्थित एवन हास्पिटल को सील किया। और अस्पताल में जो पांच मरीज भर्ती थे जिसमें दो को घर भेज दिया गया और तीन मरीजों को पडरौना जिला अस्पताल भेज दिया गया।
स्थानीय प्रशासन द्वारा इधर एक पखवारे से नगर में पैथलॉजी व अल्ट्रासाउंड तथा अवैध हॉस्पिटल को जांच कर शील करने की प्रक्रिया प्रारंभ किया है। इस कार्यवाही से जहां अन्य अस्पताल वालों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान डा. परवेज आलम, शैलेश पाण्डेय सहित स्वास्थ्य टीम मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज