Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 23, 2022 | 6:42 PM
1342
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मल्लूडीह/कुशीनगर । तहसील क्षेत्र के सखवानियां के बतरडेरा ग्राम के युवक विजेंद्र प्रताप राव पुत्र अमर राव ने जिलाधिकारी कुशीनगर को पत्रक देकर न्याय की मांग किया है विदित हो कि उक्त निवासी विजेंद्र प्रताप राव ने अपने पत्रक में डाक विभाग सेखवानिया के पोस्टमास्टर व डाक मुंशी पर विलम्ब से स्पीड पोस्ट पहुंचाने का आरोप लगाया है और कहा है कि स्पीड पोस्ट जिसमे मेरा भविष्य निर्धारित था उक्त डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने के कारण मेरा भविष्य अंधकारमय हो गया ।
पीड़ित राव ने बताया है कि स्पीड पोस्ट पत्रक के अनुसार 16 जून 2022 को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय लखनऊ में न्युक्ति के संदर्भ में विज्ञापन निकला था जिसका आवेदन मेरे द्वारा किया गया था । जिसमें स्पीड पोस्ट एवम अन्य निर्धारित शुल्क समय से जमा कर उपरोक्त विभाग में मेरे द्वारा भेजा गया था । उपरोक्त विभाग से मुझे 10 अगस्त को होने वाले साक्षात्कार के लिए स्पीड पोस्ट भेजा गया, जिसे सेखवानिया पोस्ट मास्टर तथा डाक मुंशी द्वारा 6 अगस्त को ही प्राप्त किया गया, परंतु डाक विभाग द्वारा उक्त स्पीड पोस्ट मुझे न देकर गांव के ही अरविंद वर्मा को 18 अगस्त को दिया गया, जिससे मेरे भविष्य के साथ जानबूझ कर डाक विभाग द्वारा खिलवाड़ किया गया । पत्रक सौपते हुए राव ने जिलाधिकारी से विभागीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ न्याय की मांग किया है ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया पड़रौना मल्लूडीह